Breaking News

मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में वार्षिकोत्सव आयोजन वर्ष 2023 की हुई शुरूआत*

/

*मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में वार्षिकोत्सव आयोजन वर्ष 2023 की हुई शुरूआत*

*शिवपुरी।* श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में वार्षिकोत्सव (AZYGOS) 2023 का सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. के. बी. वर्मा, अध्यक्ष वार्षिकोत्सव आयोजन समिति डॉ. आशुतोष चौऋिषी द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर मेडिकल कॉलेज केम्पस में मशाल रैली निकालकर किया गया। समारोह में लिटरेरी फाइन आर्ट्स, स्पोर्टस, अन्य कल्चरल प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में अधीक्षक, डॉ. आशुतोष चौऋषि, डॉ. राजेश अहिरवार, डॉ. शशांक त्यागी, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. नीलेश चव्हाण, डॉ. शिखा जैन, डॉ. शैली सेंगर, डॉ. आनंद राजपूत, डॉ. संदीप शर्मा, डॉ. शिरस धीर, डॉ. रश्मि तोमर, डॉ. रमन ओहरी, डॉ. अरविंद करोरिया, डॉ. मुकेश गुर्जर, डॉ. मानबहादुर सिंह राजपूत, डॉ. शैलेन्द्र रावल, डॉक्टर देवेश व्यास, डॉक्टर शिल्पा मोठघरे सहित अन्य गणमान्य चिकित्सा शिक्षक के साथ सहायक पी आरओ राहुल अष्ठाना मौजूद रहें। इस अवसर पर एमबीबीएस छात्र-छात्राओं का कहना था कि हमें मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता, डॉ. के.बी. वर्मा, एवं अधीक्षक, डॉ. आशुतोष चौऋषि के मार्गदर्शन में कार्यक्रम में प्रदर्शन करने का मौका मिला। इसके लिए हम कॉलेज प्रबंधन के आभारी हैं। यह वार्षिकोत्सव आज से प्रारंभ होकर दिनांक 05.11.2023 तक होगा।

आज दिनांक 30.10.2023 को आयोजित कार्यक्रम इस प्रकार हैं-

1. फेकल्टी-11 का बेच- 21 के साथ क्रिकेट मुकाबला हुआ।

12. बेच -20 के साथ बेच – 22 फुटबॉल मैच का मुकाबला हुआ।

3. बेच-19 के साथ बेच- 20 खो-खो (महिला) मैच का मुकाबला हुआ।

4. बेच – 19 (A) के साथ बेच -23 बॉलीबॉल मैच का मुकाबला हुआ।

5. एमबीबीएस छात्र एवं छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का मुकाबला हुआ।

6. वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

7 बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, केरम प्रतियोगिता आयोजित की गई ।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …