Breaking News

प्रेक्षक डॉ.एस.नटराजन ने करैरा और पोहरी के मतदान केंद्रों का किया भ्रमण

शिवपुरी, 30 अक्टूबर 2023/

विधानसभा क्षेत्र 23 करेरा और 24 पोहरी के लिए डॉ.एस.नटराजन को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक डॉ.एस नटराजन ने शिवपुरी पहुंचकर विधानसभा क्षेत्र करेरा और पोहरी का भ्रमण किया। दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया देखी। उन्होंने मतदान केंद्रों की मूलभूत व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
प्रेक्षक डॉ.एस.नटराजन ने करेरा के मतदान केंद्र क्रमांक 231, 232, 233, आइटीबीपी हाई स्कूल संस्कृत विद्यालय करेरा का निरीक्षण किया। पेयजल विद्युत व्यवस्था सहित मतदान केदो में अन्य व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने पोहरी विधानसभा क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय कृष्णगंज के मतदान केंद्र 132 व 134 एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी के मतदान केंद्र 136 व 130 का निरीक्षण किया।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …