Published by: Akshay purohit
Oct 31, 2023
चुनाव बहिष्कार का ऐलान खोदे गए गड्डो का पानी पीने को मजबूर कॉलोनी वासी लगाए पोस्टर
शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 16 के रहवासियों ने कॉलोनी में पोस्टर लगाकर मतदान बहिष्कार का ऐलान किया है।कॉलोनी वासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इस वजह से विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि पानी की किल्लत के चलते वह खोदे गए गड्डो का पानी पीने को मजबूर है। गड्ढे सूखने की वजह से 1 किलोमीटर दूर पानी भरने को जाना पड़ता है।
कॉलोनी वासियों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते 8 सालों से वह लगातार नगर पालिका में शिकायत कर रहे हैं इसके बावजूद नगर पालिका द्वारा उनकी समस्याओं को अनदेखा किया गया
कॉलोनी निवासी
बता दें मगरौरा कालोनी के रहने वाले वाशिंदों ने करीब चार से पांच जमीन में 7 से 10 फीट गहरे मिट्टी के गड्ढों को खोद कर रखा है जिसमें निकलने वाले पानी का उपयोग कर रहवासी अपना गुजारा कर रहे हैं। बताया गया है कि कुछ दूर एक नरिया (नाला) बहता है इसके चलते जमीन से पानी रिसकर इन खोदे गए गड्ढों में भर जाता है। रहवासियों का कहना है कि इन गड्ढों के सूख जाने के बाद उन्हें पानी भरने एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इसके अतिरिक्त उन्हें पानी के टेंकरों के भरोसे रहना पड़ता है।
केशव सिंह सगर नगर पालिका CMO शिवपुरी
नगर पालिका सीएमओ केशव सिंह सागर ने बताया कि सुबह यह मामला सामने आया था। यह मामला दिखाया जा रहा है इसके साथ ही उस जगह पर एक ट्यूबवेल भी है। अगर गड्डों से पानी पिया जा रहा है तो इस मामले को हम दिखाते हैं क्या वजह रही।
Manthan News Just another WordPress site