Breaking News

8 आदतन अपराधी को किया जिलाबदर

Published by: Akshay purohit

Oct 31, 2023

शिवपुरी, / जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिले के 8 आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह एवं छह माह के लिए निष्कासित किया है।

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी योगेश उर्फ लल्लू यादव पुत्र कप्तान सिंह यादव निवासी ग्राम सींधन हाल बस स्टेण्ड के पास बदरवास, लक्ष्मण सिंह पुत्र भूरा गुर्जर निवासी ग्राम खोडन वावड़ी चौकी मगरौनी, थाना नरवर, शिवकुमार पुत्र जगदीश रावत निवासी ग्राम खैरोना हाल कोटा नाका थाना तेन्दुआ, दलवीर सिंह पुत्र नवल सिंह गुर्जर निवासी ग्राम वर्धखेड़ी थाना सतनवाड़ा, सिरनाम पुत्र हरिविलास गडरिया निवासी नयागांव थाना पोहरी, राणा पुत्र कान्हा बंजारा ग्राम सांपरारा हाल बंजारा मोहल्ला बैराड़ थाना बैराड़ को तीन माह के लिए तथा संतोष गिरी पुत्र नारायण गिरी निवासी ग्राम घटाई थाना पोहरी एवं बंदरा उर्फ दिनेश पुत्र प्रभुलाल शिवहरे निवासी ग्राम परिच्छा थाना पोहरी को छह माह के लिए जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से निष्कासित किया गया है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …