Published by: Akshay purohit Nov 8, 2023
स्टेट बैंक के बाहर रखी बाइक हुई गुम, सीसीटीबी में घटना हुई कैद,पुलिस ने मामला किया दर्ज
पोहरी ! ख़बर पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भारतीय स्टेट बैंक के सामने की है जहा बैंक के बाहर रखी बाइक को अज्ञात युवक चुरा ले गया यह घटना सीसीटीबी कैमरे में कैद हो गई
बही पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर से चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
घटनाक्रम की जानकारी के अनुसार फरियादी जंडेल पुत्र संजय उम्र 23 निवासी बछोरा ने थाना पहुँचकर बताया कि वह अपनी एचएफ डीलक्स बाइक से बैंक आया हुआ था और बाइक को बाहर रख अंदर चला गया जब बापिस आकर देखा तो बाइक नही दिखी आस-पास खोजने के बाद भी बाइक का सुराग नही लगा सका। घटना के बाद बैक के सीसीटीबी कैमरे खंगाले जिसमे अज्ञात युवक बाइक को ले जाते नजर आ रहा है।
पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर से धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर सुराग लगाना शुरू कर दिया है।
Manthan News Just another WordPress site