Breaking News

केवट समाज के लोगों ने तहसील, थाना और नगर परिषद् में ज्ञापन देकर अपना रोष व्यक्त किया

केवट समाज के लोगों ने तहसील, थाना और नगर परिषद् में ज्ञापन देकर अपना रोष व्यक्त किया

शिवपुरी /खनियांधाना

शिवपुरी जिले के खनियांधाना में  केवट समाज के लोगों ने तहसील, थाना और नगर परिषद् में ज्ञापन देकर अपना रोष व्यक्त किया एंकर- खनियांधाना में केवट समाज के लोगों ने तहसील,थाना और नगर परिषद को ज्ञापन सोपा है। जिसमें केवट समुदाय के लोगों का कहना था कि नर्मदेश्वर शंकर जी के मंदिर के प्रांगण के अंदर बीते दिनों कुछ लोगों द्वारा भारी मात्रा में मांस हड्डी काटकर फेंकी गई थी। और मंदिर में आने जाने वालो को उसकी गंदगी और उनकी दुर्गंध से परेशानी का सामना करना पड़ा। जिस को लेकर केवट समाज के लोग काफी रोष व्यक्त करते हुए सड़कों पर उतरे। साथ ही उनका कहना है कि मंदिर प्रागंण समिति की जगह पर कई लोग अतिक्रमण किये हुये है। जो की उनको पहले से ही कुटीरे देकर आवास दे दिये गए है। फिर भी यह लोग यहाँ पर दबंगी से कब्जा करके वहाँ पर मांस की दुकानो को खुले में बेधड़क मंदिर के नजदीक खोले हुए है। जिससे की मंदिर में आने जाने दर्शनार्थियों को प्रदूषित वातावरण का सामना करना पड़ता है। इसी विषय को लेकर केवट समुदाय में रोस व्याप्त है इन्ही मांगो को लेकर केवट समाज के लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने की मांग की है। की मंदिर परिसर के आस पास स्वच्छ माहोल हो । केवट समाज द्वारा जनवरी माह में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो ऐसी मांग उन्होंने प्रशासन से की है

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …