Breaking News

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शुरू की गई ई-सेवा पुस्तिका पोर्टल

शिवपुरी

Published by: akshay purohit

Jan 3, 2024
शिवपुरी,
 मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा समूचे कंपनी कार्यक्षेत्र के अंतर्गत मानव संसाधन प्रबंधन द्वारा नियमित कार्मिकों के लिए ईसेवा पुस्तिका पोर्टल शुरू किया गया है। गौरतलब है कि कंपनी द्वारा बनाए गए इस ई-सेवा पुस्तिका में लगभग 4 हजार 870 कार्मिकों की पारंपरिक मुद्रित पुस्तिकाओं को ई-पुस्तिका के रूप में पोर्टल पर अपलोड कर संधारित किया गया है एवं भविष्य की प्रविष्टियां ईसेवा पुस्तिका में ऑनलाइन दर्ज की जायेगी।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि पारंपरिक मुद्रित पुस्तिकाओं की तुलना में ई-पुस्तिका पोर्टल की पहुंच अत्यधिक है और इस कारण अब सभी कर्मचारी कहीं से भी अपनी सुविधा अनुसार ई-सर्विस पोर्टल में ऑनलाइन लॉग-इन कर भविष्य में अपनी सेवा पुस्तिका में की गयी प्रविष्टियां देख सकेंगे। पोर्टल का लाभ सभी अधिकारियों /कर्मचारियों को मिलेगा।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …