Published by: Akshay purohit
Jan 4, 2024
करैरा _ पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये।उक्त निर्देश के पालन मे अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज दिनांक 04.01.2024 को दोपहर को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति गणेश मंदिर के पास करैरा पर अवैध शराब से भरी हुई प्लास्टिक की दो कैनों को कही ले जाने के लिये किसी वाहन का इंतजार कर रहा है, मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान गणेश मंदिर के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति अपने पास नीले रंग की प्लास्टिक की दो कैन रखे हुए रखे हुए दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकडा। जिसने अपना नाम सद्दाम खांन पिता हमीद खांन उम्र 28 बर्ष निवासी बगीचा रोड करैरा थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना वताया, उसके

कब्जे से नीले रंग की प्लास्टिक की दो कैनों में 30-30 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल 60 लीटर कीमती 12 हजार रुपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप० क्र0 09/24 पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से शराव के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी का आपराधिक रिकार्ड निम्म है -थाना करैरा में अपराध क्रमांक 311/21धारा 49 – ए आवकारी एक्ट, 229/20, में 34 आवकारी एक्ट के प्रकरण दर्ज है। आरोपी से दो कैनों में 30-30 लीटर कच्ची शराब कुल 60 लीटर कीमती 12 हजार रुपये जप्त की गई। इस कार्य में थाना प्रभारी निरी० सुरेश शर्मा, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, सउनि सुवोध टोप्पो, आर 688 आलोक जैन, आर 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 732 संजीव श्रीवास्तव, आर 517 संतोष पाठक की अहम भूमिका रही।
Manthan News Just another WordPress site