दतिया : दिनांक 12 मई, 2018
जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का परिसर का शुभारंभ किया। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि दतिया में शुरू हो रहा यह परिसर सिर्फ दतिया नगर ही नहीं, बल्कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पत्रकारिता प्रशिक्षण की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा।
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय के परिसर के लिए जिला प्रशासन ने भवन व्यवस्था की है। परिसर में इसी सत्र से पाठ्क्रम प्रारम्भ होगा। विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय के बी.ए. (जनसंचार), बी.कॉम. (कम्प्यूटर), पीजीडीसीए, डीसीए आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जा सकेगा।
इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
Manthan News Just another WordPress site