दतिया/गोंदन*✒ *जिला पुलिस अधीक्षक श्री मंयक अवस्थी के निर्देशनुसार थांना प्रभारी श्री पुष्पक शर्मा मय पुलिस फोर्स के रात्रि में गस्त कर रहे थे तो एक गाड़ी आती दिखी जिसे रोकने की कोशिश की लेकिन नही रुकी तो थांना प्रभारी ने गाड़ी(टाबेरा) का पीछा एक किलो मीटर तक किया और गाड़ी पकड़ ली जिसमे मय चालक चार लोग बैठे थे जब उनकी तलाशी ली तो चारो के पास से कट्टे (अबैध असला) पकड़े गए अंदर गाड़ी में देखा तो दो केन शराब की रखी जोकि लगभग 120 लीटर होगी सबसे बड़ी हास्यप्रद और चौकाने की बात सामने आई कि टबेरा के अंदर एक भैस और पड़िया (भैस का बच्चा) बैठा है। अभी तक आपने कार से आदमी का अपहरण सुना होगा लेकिन जानबर का नही लेकिन ऐसा मामला आपने पहली बार सुना होगा मय गाड़ी भैस और चारो चोरों को थाने पर लाये भैस रीछोरा गाँव के किसी पाल की होना बताया और उन्होंने कहा कि हम ये काम बहुत दिनों से कर रहे हे। और भैसो को कम दामो में झांसी में जाकर बेच देते थे पकड़े गए चोरों (1)शफीक उम्र 22बर्ष निबासी बहार ओरछा गेट झांसी (2)आशिक उम्र19बर्ष निबासी सदर झांसी (3)इकराम उम्र30बर्ष निबासी ओरछा गेट झांसी (3)राजेश तिबारी उम्र48 बर्ष निबासी सिमिरिया थांना उनाब जिला दतिया के रूप में पहचान हुई सुबह सभी थांना इलाके के ग्रामीण। जन थाने पर आ कर पुरा मजरा देख कर थांना प्रभारी पुष्पक शर्मा एवं समस्त स्टाप की इस शानदार कार्यबाही की प्रशंशा की और उन्हें बधाई दी*
Manthan News Just another WordPress site