शिवपुरी, 7 फरवरी 2024/
प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लिए आधार कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं।
यह शिविर 8 फरवरी को ब्लॉक करैरा के ग्राम सिरसौद, अमोलाक्रेशर, उधवाहा, नरही, ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम भानगढ़, बम्हारी, ब्लॉक पोहरी के ग्राम दौरानी, महलौनी, उपसिल, ब्लॉक खनियांधाना के ग्राम अमूहाय, मूहारी, ब्लॉक पिछोर के ग्राम विलरई, चंदावनी, मौकुढ़िच्छा, ब्लॉक नरवर के ग्राम भीमपुर, थारखेड़ा, पीपलखेड़ी, बदरवास ब्लॉक के ग्राम इचौनिया, वहंगा, कोलारस ब्लॉक के ग्राम कोटानाका, अटामानपुर, किशनपुर में आयोजित किए जाएगें। इन शिविरों में प्रतिदिन आधार अपडेशन का कार्य किया जाएगा।
Manthan News Just another WordPress site