Breaking News

एक साथ 07 आवेदकों को मिलेगी अनुकम्‍पा नियुक्ति11 प्रकरणों पर कार्यवाही प्रचलन में

Published by: Akshay purohit

Feb 07, 2024

एक साथ 07 आवेदकों को मिलेगी अनुकम्‍पा नियुक्ति11 प्रकरणों पर कार्यवाही प्रचलन में

कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्‍यक्षता में बुधवार देर शाम को जिला स्‍तरीय अनुक्‍म्‍पा नियुक्ति समिति की बैठक आयेाजित हुई।

कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्‍यक्षता में बुधवार देर शाम को जिला स्‍तरीय अनुक्‍म्‍पा नियुक्ति समिति की बैठक आयेाजित हुई। बैठक में विभिन्‍न प्रकरणों पर पूर्व से चली आ रही कार्यवाही के बाद विभिन्‍न विभागों में पद रिक्‍त होने के स्थिति में सम्‍बंधित विभागों में नियुक्ति के लिये आदेश जारी करने के निर्देश दिये गए। 3 प्रकरणों की नियुक्ति के आदेश राजस्‍व विभाग द्वारा निकाले जायेंगे। जबकि 4 अन्‍य प्रकरणों में आदेश सम्‍बंधित जनपद और जिपं द्वारा निकाले जायेंगे। बुधवार को हुई बैठक में कुल 19 प्रकरणों पर सम्‍बंधित विभागों से प्राप्‍त जानकारी के आधार पर उक्‍त कार्यवाही की गई। बैठक में एडीएम श्री ओपी सनोडिया, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री आरआर पांडे, जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा, एसी ट्राइबल के पीएन चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी एके उपाध्‍याय उपस्थित रहे।इनको इन विभागों में मिलेगी नियुक्ति

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …