शिवपुरी
अब शिवपुरी शहर के पास पहुचा तेंदूआ
शिवपुरी शहर के नजदीक हवाई पट्टी के पास कमलेश्वर स्टोन पर एक तेंदुआ रात के समय शिकार की तलाश में घूमता हुआ देखा गया जो एक मरें हुए भैसे को खाता हुआ दिखाई दिया जिसे वहा से निकलने वाले राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। दरअसल यह इलाका शहर के नजदीक एवं नेशनल पार्क के करीब भी है बताना होगा कि शिवपुरी जिले में तेंदुए की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है अक्सर रात के समय नरवर रोड पर झिरना मंदिर के पास राहगीरों को तेंदुआ दिखा करता है। लेकिन आज रात तेंदुआ शहर के बहुत ही नजदीक राहगीर को दिखाई दिया।
Manthan News Just another WordPress site