Breaking News

माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के गेट नं. 01 सेलिंग क्लब, गेट नं. 03 तथा भरकुली प्रवेश द्वार 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक पर्यटकों हेतु बन्द रहेगा

माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के गेट नं. 01 सेलिंग क्लब, गेट नं. 03 तथा भरकुली प्रवेश द्वार 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक पर्यटकों हेतु बन्द रहेगा
 
शिवपुरी, 30 जून 2024/ माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के गेट नं. 01 सेलिंग क्लब, गेट नं. 03 तथा भरकुली प्रवेश द्वार 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक बन्द रहेगा। जबकि परिक्षेत्र उत्तर के अन्तर्गत वाटर फॉल टुण्डा भरका एवं भूरा खो पर्यटकों हेतु खुला रहेगा।
माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के उप सचालक ने बताया कि माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के परिक्षेत्र दक्षिण के अन्तर्गत स्थित प्रवेश द्वार क्रमांक 01 सेलिंग क्लब, गेट नं. 03 तथा परिक्षेत्र पूर्व के अन्तर्गत भरकुली प्रवेश द्वार 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक पर्यटकों हेतु बन्द रहेगा। इस दौरान इन क्षेत्रों में घूमने के लिए आने वाले पर्यटक का प्रवेश वर्जित रहेगा।

Check Also

शिवपुरी में तेज आंधी और बिजली गिरने से तबाही: किसान की मौत, 12 मकानों को नुकसान,

🔊 Listen to this शिवपुरी |  मानसून की दस्तक से पहले शुक्रवार  शाम शिवपुरी जिले …