Breaking News

जल्द रोशन होंगे प्रीतमपुर कॉलोनी के 1 हजार घर

Jul 15, 2024

ग्वालियर। चुनाव पूर्व अपने वादे के अनुसार भाजपा नेता शुभम चौधरी ने क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन व निर्देश अनुसार सोमवार को ग्वालिय दक्षिण विधानसभा के वार्ड 52 की प्रीतमपुर कॉलोनी में लाइट की लाइन की समस्या का निराकरण करवाने के लिए शहर उप-महाप्रबंधक अजीत राजपूत, सहायक अभियंता राजीव शर्मा, कनिष्ठ अभियंता शिवम सूर्यवंशी के साथ प्रीतमपुर कॉलोनी में लाइट की लाइन लगवाने के लिए सर्वे करवाया।

श्री चौधरी ने बताया क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री नारायण सिंह कुशवाह सदैव विकास के पक्षधर रहें है। यह बिजली की लाइन 2018 में ही लग जाती लेकिन दुर्भाग्यवश क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक जीतने से प्रीतमपुर कॉलोनी वासियों सहित दक्षिण विधानसभा की जनता-जनार्दन को 5 वर्ष मुश्किलों का सामना करना पड़ा। श्री चौधरी ने बताया ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के पिछले 5 साल से रुके विकास कार्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के नेतृत्व में तीव्र गति से पूर्ण हो रहे है। जल्द ही प्रीतमपुर कॉलोनी के 1 हजार से अधिक मकान अंधेरे, अवैध तारों के मकड़जाल, लो-वोल्टेज जैसी समस्याओं से मुक्त होकर जगमगा उठेगें।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता शुभम चौधरी, मनोज भार्गव, अरुण चौहान, सुनील घोरपडे, अंकित कुलश्रेष्ठ, भगत राणा, सहदेव रावत, अंकित तिवारी, पियूष जादौन, जीतू प्रजापति सहित शहर उप-महाप्रबंधक अजीत राजपूत, सहायक अभियंता राजीव शर्मा, कनिष्ठ अभियंता शिवम सूर्यवंशी सहित विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Check Also

शिवपुरी में तेज आंधी और बिजली गिरने से तबाही: किसान की मौत, 12 मकानों को नुकसान,

🔊 Listen to this शिवपुरी |  मानसून की दस्तक से पहले शुक्रवार  शाम शिवपुरी जिले …