शिवपुरी, 28 जुलाई 2024/ सहा.श्रम पदाधिकारी आशीष कुमार तिवारी ने म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजनान्तर्गत पंजीकृत समस्त निर्माण श्रमिकों को सूचित है कि भवन एवं अन्य संनिर्माण दिव्यांग सहायता अनुदान योजना 2024 तथा भवन एवं अन्य संनिर्माण ई-स्कूटर हेतु अनुदान योजना 2024 प्रकाशित की गई है। समस्त निर्माण श्रमिक उक्त योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु श्रम पदाधिकारी कार्यालय पता एस.पी.ऑफिस के पास पुरानी तहसील भवन शिवपुरी में सम्पर्क कर सकते है।
