Breaking News

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने जूनियर असिस्टेंट के 200 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।

नई दिल्ली•Jul 28, 2024 / 07:44

LIC Bharti 2024: अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें नौकरी की तलाश है तो ये खबर आपके काम की है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने जूनियर असिस्टेंट के 200 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।

अंतिम तारीख (LIC Bharti Last Date)

ऐसे कैंडिडेट जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बताए गए तरीके से अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर दें। बता दें, आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2024 है।

योग्यता

इच्छुक उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन किया हो। साथ ही कंप्यूटर की अच्छी समझ हो।

आयु सीमा 
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है। उम्र सीमा संबंधित डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चयन प्रक्रिया (Selection Process Sarkari Naukri)
एलआईसी की इस भर्ती के लिए चयन दो चरणों की परीक्षा के बाद होगा। पहले चरण की परीक्षा में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसे पास करने के बाद इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। दोनों चरण की परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट का ही फाइनल सेलेक्शन होगा।
आवेदन शुल्क 
जारी नोटिस के मुताबिक, आवेदन शुल्क सभी कैंडिडेट्स के लिए समान है और 800 रुपये+ 18 प्रतिशत जीएसटी है। आवेदन के लिएlichousing.com पर जाएं।
सैलरी (LIC Bharti Salary)
इस पद पर चयन होने के बाद सैलरी 32 हजार से 35 हजार रुपये तक हो सकती है। सैलरी शहर और पोस्टिंग के मुताबिक कम ज्यादा हो सकती है। सैलरी संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Check Also

शिवपुरी में तेज आंधी और बिजली गिरने से तबाही: किसान की मौत, 12 मकानों को नुकसान,

🔊 Listen to this शिवपुरी |  मानसून की दस्तक से पहले शुक्रवार  शाम शिवपुरी जिले …