Breaking News

हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर आमजन से अपील, कोई भी नागरिक कुएं में न जाएं

Aug 02, 2024 / 08:53 pm   

Shivpuri

अभी हाल ही में कुछ जिलों में हुई घटनाओं को देखते हुए राहत आयुक्त द्वारा सभी जिलों को निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि कोई भी नागरिक कुंए के अंदर न जाएं, क्योकि कुएं की गहराई में कार्बन मोनो आक्साईड जैसी जहरीली गैसे पाई जाती है, जिससे व्यक्ति तत्काल मुर्छित हो जाता है और मृत्यु भी हो जाती है।

विगत दिनों प्रदेश में कुएं के अंदर जाने से कुछ व्यक्तियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई है, यह घटना 25 जुलाई को कटनी तथा 2 अगस्त को छतरपुर जिले में घटित हुई है। यह दोनों घटनाएं अत्यत हीं हृदय विदारक है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। इसे ध्यान में रखते हुए आमजन को जागरूक होना जरूरी है। कोई भी अपनी जान जोखिम में ना डाले और कुएं में प्रवेश न करें।

Check Also

शिवपुरी में तेज आंधी और बिजली गिरने से तबाही: किसान की मौत, 12 मकानों को नुकसान,

🔊 Listen to this शिवपुरी |  मानसून की दस्तक से पहले शुक्रवार  शाम शिवपुरी जिले …