Breaking News

मेडिकल कॉलेज कैंपस में बनेगा नर्सिंग कॉलेज आज प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल भूमिपूजन

शिवपुरी, – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस पर मध्य प्रदेश के श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिवपुरी को 100 सीट नर्सिंग कॉलेज के साथ कई सौगातें दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से वर्चुअली जुड़े। मंदसौर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री का संबोधन भी हुआ।


नर्सिंग कॉलेज के लिए वर्चुअल भूमिपूजन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल मुख्य आतिथ्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ स्वास्थ्य विभाग के यूविन पोर्टल सहित अनेक डिजिटल नवाचारों को लांच किया, इसके साथ 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत शामिल किए जाने की योजना का शुभारंभ किया। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के समीप बनने वाले शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय का भूमिपूजन भी प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विशिष्ठ उपस्थिति में वर्चुअल किया गया।

इस दौरान सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी विभाग के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश को कई सौगाते दी गई है। नवाचारों के माध्यम से मध्यप्रदेश आगे बढ़ रहा है। कोई भी चिकित्सक मरीज के प्रति लापरवाही नहीं बरतता है, जनता की सेवा करना ही अपना पुण्य समझता है। हम सबका फर्ज होना चाहिए कि अस्पतालों में शालीनता का व्यवहार रखें। सरकार द्वारा मरीजों के हित में आयुष्मान जैसी कई योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ सभी पात्र लोगों को मिलना चाहिए।

इसी के साथ ही प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़कर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी को मिले नर्सिंग कॉलेज की बधाई देते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष राजू बाथम, विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन, विधायक कोलारस महेन्द्र सिंह यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, मेडिकल कॉलेज डीन डी परमहंस, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक  आशुतोष चौऋषि  चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज डीन डी परमहंस ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी को मिले नर्सिंग कॉलेज की शुरुआत हो जाने से 100 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश दिए जाएंगे और यहां सर्व सुविधायुक्त विशेषज्ञ ट्रेंड लेब, उपकरण, डॉक्टर और संसाधन होने से यहां अत्याधुनिक प्रशिक्षित नर्स निकल सकेंगी।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …