गीता जयंती के अवसर पर उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा ‘समय का भारतीयकरण’ पुस्तक का विमोचन हुआ
Dec 12, 2024
अशोकनगर के सुप्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित कैलाशपति नायक द्वारा भारतीय काल गणना के विषय में शोध परक पुस्तक ”समय का भारतीयकरण” मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग एवं विक्रमादित्य शोध संस्थान द्वारा प्रकाशित की गई है।
जिसका विमोचन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा उज्जैन में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कार्यक्रम के दौरान किया गया। इस अवसर पर उज्जैन में कालिदास अकादमी परिसर में गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के साथ-साथ महामंडलेश्वर अन्नपूर्णागिरी, अवंतिका पीठाधीश्वर जगतगुरु रंगनाथ आचार्य जी,मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा,इस्कॉन मंदिर देव संस्थान के विभिन्न संत,विक्रमादित्य शोधपीठ संस्थान के श्रीराम तिवारी सहित अनेक संत व प्रशासनिक अधिकारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पंडित कैलाशपति द्वारा बताया गया कि भारत के वैश्विक नेतृत्व के लिए समय का भारतीयकरण अति आवश्यक है क्योंकि हमारे पूर्वजों द्वारा अति सूक्ष्म कालगणना का वैज्ञानिक महत्व सर्वविदित है, अनादि काल से भारतीय ऋषि-मुनि काल की सूक्ष्मतम विशुद्ध गणना व उसके महत्व को समझ कर कार्य करते आए हैं,इस पुस्तक में भारत की उस महान काल गणना की परंपरा को पुनर्व्यवस्थित करने के विषय पर शोध परक प्रस्तुति दी है, जो की आने वाली पीढ़ी को भारतीय ज्ञान-विज्ञान से परिचित कराएगी ही साथ ही उन्हें गोरवान्वित अनुभव भी करावेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा ”समय का भारतीयकरण” पुस्तक के लिए अनंत शुभकामनाएं प्रदान की।