शिवपुरी जिले के ननदवारा गांव में पिता के शराब पीने से परेशान 16 वर्षीय बेटी ने खाया जहरीला पदार्थ
शिवपुरी जिले के ननदवारा गांव में शनिवार रात एक दुखद घटना घटी, जब 16 साल की बेटी ने अपने पिता को शराब के नशे में धुत्त देखा और गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर उसे खनियाधाना स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर होने पर उसे रविवार को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पिता ने बताया कि घर में शराब पीने को लेकर अक्सर झगड़ा होता था, और वह कभी-कभी छुपकर शराब पीता था। रविवार को उसने गांव के कुछ दोस्तों के साथ ज्यादा शराब पी ली, जिसके बाद जब वह घर लौटे, तो उसकी बेटी और पत्नी को गुस्सा आ गया। गुस्से में आकर बेटी ने घर में रखे चूहे मारने का जहरीला पदार्थ खा लिया। फिलहाल किशोरी की हालत स्थिर बनी हुई है, और उसका इलाज जारी है।