Breaking News

शिवपुरी में ठंड का प्रभाव जारी, स्कूल समय में बदलाव

शिवपुरी में ठंड का असर लगातार बना हुआ है, और यहां का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। मंगलवार की सुबह हल्की धुंध छाई रही, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हुई और लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा।

 

शिवपुरी, सर्दी के मामले में प्रदेश के पांच सबसे ठंडे इलाकों में से एक है। सोमवार रात को तापमान 9.3 डिग्री के आसपास लुढ़क गया था, जिससे यह प्रदेश के इन ठंडे इलाकों में चौथे स्थान पर आ गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है और ठंड के तेवर तेज बने रहेंगे।

 

आगामी सप्ताह में बारिश की संभावना नहीं है, और हवा की सामान्य गति के कारण ठंड महसूस हो रही है।

 

इस ठंड को देखते हुए, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने स्कूलों में समय में बदलाव का निर्णय लिया है। उन्होंने सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त स्कूलों, सीबीएसई, नवोदय विद्यालय और केंद्रीय शैक्षणिक संस्थाओं को आदेश दिया है कि 7 जनवरी से अगले आदेश तक स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से पहले शुरू न किया जाए। यह निर्णय छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से लिया गया है।

Check Also

कार में भरकर ले जा रहे थे 90 लीटर कच्ची शराब, कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …