Jan 7, 2025 at 07:10
ग्राम रातौर एवं सिंहनिवास में अवैध कॉलोनाइजरों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज
शिवपुरी,:अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी उमेश कौरव द्वारा ग्राम रातौर एवं सिंहनिवास में अवैध कॉलोनाइजरों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने का आदेश किया है।
एसडीम शिवपुरी ने बताया कि ग्राम रातौर स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 1975/1, 1995/2, 1978/2, 1977/2 कुल किता 4 कुल रकवा 0.540 हे. पर राज रियलस्टेट डवलपर्स प्रो. राजीव गुप्ता पुत्र रमेशचंद गुप्ता एवं ग्राम सिंहनिवास स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 1150/1/2/2/2 रकवा 0.1672 हे. पर उपेन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह यादव निवासी पुरानी शिवपुरी के द्वारा बगैर सक्षम स्वीकृति के अवैध कॉलोनी का निर्माण किया गया है। न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी में प्रचलित प्रकरणों में एसडीएम उमेश कौरव ने दोनों प्रकरणों में अवैध कॉलोनाईजर राजीव गुप्ता पुत्र रमेशचंद गुप्ता निवासी हनुमान कॉलोनी एवं उपेन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह यादव निवासी पुरानी शिवपुरी के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने एवं 10-10 हजार रूपये के जुर्माना अधिरोपित करते हुए जनपद पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवैध कॉलोनाईजरों के खिलाफ संबंधित पुलिस थाने में एफ.आई.आर. कराने हेतु निर्देशित किया गया।
Manthan News Just another WordPress site