शिवपुरी शासकीय हाईस्कूल में छात्रों ने स्वेच्छा से परिसर में सफाई की और इसका वीडियो सामने आया।
शिवपुरी के बदरवास के शासकीय हाई स्कूल में छात्रों द्वारा स्वेच्छा से सफाई कराने का मामला चर्चा में है। परिसर में झाड़ू लगाते छात्रों का एक वीडियो शनिवार को सामने आया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। स्कूल के प्रिंसिपल उमेश नरवरिया ने इस गतिविधि को ओझस यूथ क्लब की योजना का हिस्सा बताते हुए बताया कि बच्चों ने यह काम स्वयं अपने स्वैच्छिक निर्णय से किया।
हालांकि, इस दावे को एडीपीसी राजाबाबू आर्य ने खारिज कर दिया। उन्होंने साफ किया कि ओझस यूथ क्लब का मुख्य उद्देश्य केवल पौधारोपण और विकास कार्यों में संलग्न रहना है, और इस प्रकार की सफाई गतिविधियों में बच्चों को शामिल नहीं किया जा सकता।
Manthan News Just another WordPress site