Breaking News

शिवपुरी: इलाज के दौरान अधेड़ की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम*



शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में एक 50 वर्षीय अजब सिंह लोधी की इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल में उनकी मौत के बाद, गुस्साए परिजनों ने थाने के बाहर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में पूछताछ के दौरान अजब सिंह के साथ मारपीट की, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई।

मामला तब शुरू हुआ जब महाराज सिंह लोधी ने अजब सिंह पर बाइक चोरी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। 24 जनवरी को अजब सिंह को थाने बुलाया गया। अजब सिंह का कहना है कि उन्हें पैसे लेने के मामले में बोलने के लिए पुलिस ने कहा, जिसके कारण उनका बेटा बाइक ले गया था। पूछताछ के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें झांसी के अस्पताल ले गए, जहां रविवार को उनकी मृत्यु हो गई।

परिजनों का कहना है कि पुलिस ने थाने के अंदर अजब सिंह के साथ मारपीट की और बाद में उन्हें थाने के बाहर फेंक दिया, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई। हालांकि, पिछोर के एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने इसे नकारते हुए कहा है कि अजब सिंह को दोनों पक्षों का आमना-सामना कराने के लिए बुलाया गया था और उनके साथ किसी प्रकार की मारपीट नहीं की गई।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …