February 28, 2025 at 19:54 pm
डीआईजी अमित सांघी का पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के साथ वार्षिक निरीक्षण
शिवपुरी डीआईजी ग्वालियर अमित सांघी ने पुलिस परेड ग्राउंड में वार्षिक परेड निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ और सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उपस्थित रहे। निरीक्षण के बाद, डीआईजी ने पुलिस लाइन शिवपुरी का भी निरीक्षण किया और एक सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं साझा कीं, जिनका तुरंत समाधान किया गया।
सम्मेलन में पुलिस कर्मचारियों ने कई रचनात्मक सुझाव दिए, जिन्हें क्रियान्वयन के लिए पुलिस मुख्यालय भेजने का आश्वासन मिला। डीआईजी ने कहा कि वर्तमान तकनीकी युग में साइबर अपराधों से निपटने के लिए तकनीकी दक्षता आवश्यक है और पुलिसकर्मियों को तकनीक को अपनाने की जरूरत है।
डीआईजी ने जिले में लूट और एनडीपीएस के अपराधियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किया। अंत में, उन्होंने थाना करैरा का वार्षिक निरीक्षण किया और वहां की कार्यवाहियों का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए।