March 2, 2025 at 10:07 am
स्व. बाबूलाल जैन की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ
कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने सौरभ गार्डन में फीता काटकर किया उद्घाटन
शिवपुरी-कोलारस नगर के सौरभ गार्डन में स्व. बाबूलाल जैन जी की स्मृति में उनके पुत्र जिला न्यायाधीश कुलदीप जैन द्वारा आयोजित किए गए दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने फीता काटकर किया। इस शिविर का आयोजन पारुल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, बड़ोदरा, गुजरात के चिकित्सकों द्वारा किया गया है।
इस शिविर में हृदय रोग, डायबिटीज, चर्म रोग, जोड़ों के दर्द, स्त्री रोग, बाल रोग समेत कई अन्य बीमारियों का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। यह शिविर स्थानीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा है, जो स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान में सहायक साबित होगा। शिविर के दौरान मरीजों को न केवल उपचार मिला, बल्कि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी प्रदान की जा रही है।