Mar 03, 2025 at 07:45
: शिवपुरी में स्थाई वारंटियों के खिलाफ पुलिस का अभियान
शिवपुरी: पुलिस थाना देहात द्वारा स्थाई वारंटियों के खिलाफ जारी विशेष अभियान के अंतर्गत, 2 वर्ष पुराने स्थाई वारंटी सोनू रावत को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने सभी थाना प्रभारियों को स्थाई, इनामी और फरारी वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।
इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव और उनकी टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की।
आज, 03 मार्च 2025 को, इंडस्ट्रियल एरिया थाना देहात क्षेत्र में अपराध क्रमांक 84/22, धारा 13 जुआ एक्ट के तहत माननीय जेएमएफसी न्यायालय शिवपुरी के प्रकरण क्रमांक 1017/22 में जारी स्थाई वारंटी सोनू रावत (पिता: गंगाराम रावत, उम्र: 23 वर्ष) निवासी सिंह निवास थाना कोतवाली शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया।
Manthan News Just another WordPress site