केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में कोलारस के ग्राम रामपुर में अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। स्थानीय प्रशासन ने अवैध कब्जा करने वाले करण कुशवाह और गोपाल कुशवाह को जेल भेज दिया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को जल संकट से राहत मिलेगी।
शिविर के दौरान, जब ग्रामीणों ने नलकूप पर अवैध कब्जे की शिकायत की, तो मंत्री सिंधिया ने तुरंत कोलारस के एसडीएम को निर्देश दिए। इसके बाद, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सभी एसडीएम को स्थिति की समीक्षा करने का आदेश दिया।
कोलारस के एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने ग्राम रामपुर का निरीक्षण कर नलकूप को कब्जे से मुक्त कराया। इससे पहले, कब्जाधारियों ने नलकूप से पानी की पाइपलाइन डालकर अपनी कृषि भूमि और मकान तक पहुंच बना ली थी, जिससे अन्य ग्रामीणों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहाथा ।