Breaking News

पिछोर थाना क्षेत्र में कपड़ा दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में एक कपड़ा की दुकान में गुरुवार रात अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे लाखों रुपए के कपड़े जलकर राख हो गए। दुकानदार सुमित पाल ने शुक्रवार सुबह दुकान में आग की लपटें देखकर हलचल मचाई। उन्होंने बताया कि थाने से चंद्र कदमों की दूरी पर स्टेडियम गेट के पास दूसरे नंबर की दुकान है।

आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है, और इसकी जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों का मानना है कि यह घटना संदिग्ध हो सकती है क्योंकि यह थाने के बिल्कुल सामने हुई। दुकानदार सुमित ने बताया कि आग कैसे लगी, इस पर फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है और सही जानकारी जांच के बाद ही मिल सकेगी

 

 

 

Check Also

कार में भरकर ले जा रहे थे 90 लीटर कच्ची शराब, कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …