Breaking News
Oplus_131072

नशा कारोबार के खिलाफ नरवर में लोगों का प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी जिले के नरवर में अवैध नशे के कारोबार के बढ़ते मामलों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान, सर्व समाज की ओर से एक विशाल रैली निकाली गई, जो लोडी माता मंदिर से शुरू होकर तहसील कार्यालय पहुंची। वहां, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें नशे के बढ़ते कारोबार और उसके सामाजिक प्रभावों के बारे में प्रशासन को अवगत कराया गया।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि नरवर तहसील में अवैध रूप से दारू, गांजा, स्मैक जैसी नशीली पदार्थों की बिक्री बढ़ रही है, जिससे युवा वर्ग तेजी से नशे की चपेट में आ रहा है। इसके परिणामस्वरूप, सार्वजनिक स्थानों पर नशेड़ियों द्वारा महिलाओं और बेटियों के प्रति अभद्र व्यवहार हो रहा है, जो समाज में असुरक्षा का माहौल बना रहा है।

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने “नशे को बंद करो – समाज को बचाओ” जैसे नारों के जरिए प्रशासन से अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। तहसीलदार ने ज्ञापन स्वीकार कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

सर्व समाज ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

नरवर के इस आंदोलन ने समाज में नशे के खिलाफ जन जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रशासन को अब इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, जिससे युवा पीढ़ी को सुरक्षित और स्वस्थ जीवन मिल सके।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 मार्च को शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क में 1 बाघ छोड़ेंगे और टाइगर रिजर्व की घोषणा

🔊 Listen to this माधव नेशनल पार्क, जो मध्य प्रदेश में स्थित है, अब प्रदेश …