16 साल की किशोरी के साथ श्योपुर ले जाकर किया रेप 24 घंटे में आरोपी पुलिस की ग्राफ्ट में
शिवपुरी: बैराड़ थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने रेप के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है।
फरियादिया निवासी देवरीकलां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को आरोपी धर्मवीर, जो कि आदिवासी समुदाय का निवासी है, बहला-फुसला कर श्योपुर ले गया। फरियाद के आधार पर बैराड़ थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू की।
बैराड़ पुलिस ने 6 मार्च को नाबालिग को बरामद कर उसका बयान और मेडिकल परीक्षण कराया। इसके अलावा, पुलिस ने उसकी काउंसलिंग भी कराई। पीड़िता के बयान के आधार पर अदालत में पुन: बयान दर्ज कराए गए और मामले में पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को जानने के बाद आरोपी धर्मवीर (उर्फ धर्म आदिवासी) को गिरफ्तार करने की तीव्रता बढ़ाई, और मात्र 24 घंटे के अंदर उसे पकड़ लिया। आरोपी की उम्र 18 वर्ष है और वह ऊपरी खोरी, थाना कराहल, जिला श्योपुर का निवासी है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवसिंह यादव, उपनिरीक्षक आर.एस. चोकोटिया, वरिष्ठ उप निरीक्षक दशरथ सिंह राजपूत सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने मामले की विस्तृत छानबीन जारी रखी है और आगे की कार्रवाई की जारही है।