करैरा, शिवपुरी: मंगलवार की सुबह करैरा नगर में एक अप्रत्याशित घटना ने स्थानीय दुकानदारों को हक्का-बक्का कर दिया। सहायता केंद्र चौराहे पर नवीन जलावर्धन योजना की पाइप लाइन की टेस्टिंग के दौरान अचानक पानी की बाढ़ आ गई, जिससे चौराहे पर मौजूद दुकानों में कीचड़ और पत्थर गिर पड़े।
पाइप लाइन से निकले पानी ने दुकानदारों के सामान को बर्बाद कर दिया। दुकानों के बाहर का मैदान कीचड़ और मलबे से भर गया, जबकि अंदर का सामान भी प्रभावित हुआ। कई दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के यह जलप्लावन देखा। ऐसे में उनकी वस्तुएं जैसे कपड़े, सामान और अन्य उत्पाद जिन्हें वे बेचने के लिए तैयार कर रहे थे, सभी खराब हो गए।
दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन की इस लापरवाही के चलते उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है। स्थानीय निवासियों ने भी आरोप लगाया है कि जलदाय विभाग की ओर से इस कार्य की पूर्व सूचना नहीं दी गई, जिससे इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई।