माधव नेशनल पार्क, जो मध्य प्रदेश में स्थित है, अब प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व बनने जा रहा है। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 मार्च को शिवपुरी जिले में 2 बाघों को पार्क में छोड़ने के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2:45 बजे भोपाल से मुख्यमंत्री के प्रस्थान के साथ होगी, और वे 3:40 बजे शिवपुरी पहुंचेंगे। माधव नेशनल पार्क के सेलिंग क्लब से टाइगर रिलीज स्थल पर जाकर बाघों को छोड़ने और माधव टाइगर रिजर्व के प्रतीक चिन्ह का विमोचन करेंगे। इसके बाद, मुख्यमंत्री शाम 6 बजे ग्वालियर विमानतल पर पहुंचेंगे।
माधव नेशनल पार्क का यह कदम वन्यजीव पर्यटन के विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नए टाइगर रिजर्व बनने से शिवपुरी क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी और पर्यटकों के लिए यह एक आकर्षण का केंद्र बनेगा। माधव नेशनल पार्क की स्थापना 1956 में हुई थी और अब यह बाघों के प्रजनन के लिए और भी अनुकूल होगा। यहां हाल ही में छोड़े गए बाघों की संख्या बढ़कर 7 हो जाएगी, जिससे प्राकृतिक प्रजनन की संभावना भी बढ़ेगी।
इसके साथ ही, कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों की मौजूदगी और माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की उपस्थिति पर्यटकों को दो प्रमुख वन्य जीवों को देखने का अवसर प्रदान करेगी।