शिवपुरी। थनरा गांव में साले की शादी में शामिल होने आए युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते जहर खा लिया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान पिछोर निवासी नरेन्द्र जाटव (30) के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने समय पर सूचना नहीं दी, जिससे इलाज में देरी हुई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शादी के खर्च को लेकर नरेन्द्र और उसकी पत्नी विशाखा के बीच विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह मानसिक तनाव में था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
