Breaking News

ठाठी गांव में जंगली जानवर का हमला, 30 भेड़ों की मौत



शिवपुरी: शिवपुरी के नरवर तहसील के ठाठी गांव में एक अज्ञात जंगली जानवर द्वारा भेड़ों के बाड़े पर हमले की घटना सामने आई है। सोमवार रात को हुए इस हमले में स्थानीय निवासी हरभजन बघेल की 30 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 8 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हमला तेंदुए द्वारा किया गया माना जा रहा है।

हरभजन बघेल ने बताया कि वह घटना के समय सतनवाड़ा में एक शादी में गए थे और घर पर केवल बच्चे मौजूद थे। रात में जंगली जानवर ने बाड़े में बंद भेड़ों पर हमला कर दिया।

राज्य वन विभाग और पशु चिकित्सा दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों का उपचार शुरू किया। वन विभाग ने घटनास्थल से मिले पदचिन्हों और अन्य सबूतों को जांच के लिए लैब भेजा है।

उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र में पिछले 14 दिनों में दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले डिगवास गांव में भी एक जंगली जानवर द्वारा 47 भैंसों की हत्या की गई थी।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …