शिवपुरी: पिपरसमा अनाज मंडी में फार्म गेट एप के जरिए अवैध तुलाई का मामला सामने आया है। हम्माल तुलावटी संघ ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मंडी कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी आईडी से लाखों क्विंटल अनाज की अवैध तुलाई हो रही है।
हम्माल संघ ने कलेक्टर से मांग की है कि इस अवैध तुलाई पर रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। संघ के वरिष्ठ सदस्य इब्राहीम खान ने कहा कि उन्होंने इस मामले को बार-बार अधिकारियों के सामने उठाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
