शिवपुरी जिले के करैरा थाना अंतर्गत ग्राम हाथरस में गुरुवार को जमीन को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पंचायत के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी, डंडे, पत्थर और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस झड़प में महेश लोधी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने महेश की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Manthan News Just another WordPress site