शिवपुरी. जिला अस्पताल में तीन दिन पूर्व प्रसव के दौरान एक प्रसूता के साथ डॉक्टर अनुराग दंडोतिया द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद सिविल सर्जन को भी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मामला 20 मई का है, जब अगरा निवासी ब्रजेश रजक अपनी बहू का प्रसव कराने जिला अस्पताल आए थे। उस समय, डॉक्टर से विवाद हुआ और उन्होंने पीड़ित के साथ मारपीट कर गार्ड से भी पिटवाया। पीड़ित ने एसपी से उचित कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
Manthan News Just another WordPress site