Breaking News

माधव टाइगर रिजर्व से सटे 64 गांवों का होगा सर्वे, तीन 3 में सौंपनी होगी रिपोर्ट कलेक्टर ने राजस्व व वन विभाग की टीम को दिए निर्देश



शिवपुरी। जिले में फैले माधव टाइगर रिजर्व से लगे गांवों का सीमांकन व सत्यापन अब तेज़ी से किया जाएगा। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने बुधवार को इस संबंध में राजस्व और वन विभाग की संयुक्त टीम को निर्देश दिए हैं कि तीन दिन के भीतर क्षेत्र का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यह सर्वे कार्य माधव टाइगर रिजर्व से लगे 64 गांवों में किया जाना है, जो कि इको सेंसिटिव ज़ोन की अधिसूचना में शामिल हैं।

कलेक्टर चौधरी ने इस विषय पर समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी, ग्राम पटवारी एवं फॉरेस्ट बीट गार्ड शामिल हुए। बैठक में स्पष्ट किया गया कि टाइगर रिजर्व की सीमा से शहरी क्षेत्र में 100 मीटर और ग्रामीण क्षेत्रों में 2 किलोमीटर का दायरा इको सेंसिटिव ज़ोन घोषित है। इस दायरे में आने वाले गांवों की स्थिति, भूमि उपयोग और गतिविधियों की सटीक जानकारी जुटाने के लिए यह संयुक्त सत्यापन जरूरी है।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि इको सेंसिटिव ज़ोन में किसानों व ग्रामीणों का विस्थापन नहीं किया जाएगा। यहां सामान्य जीवन गतिविधियाँ जैसे खेती-बाड़ी, डेयरी फार्मिंग, मछली पालन, पोल्ट्री आदि यथावत जारी रह सकती हैं। प्रतिबंध केवल उन गतिविधियों पर है जो पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं, जैसे वाणिज्यिक खनन, क्रशिंग यूनिट्स, ईंट भट्टे, खतरनाक रसायनों का प्रयोग और बड़े जलविद्युत प्रोजेक्ट।

इसके अतिरिक्त, नागरिक सुविधाओं में सुधार, सड़क चौड़ीकरण और गैर-प्रदूषणकारी उद्योग जैसे कार्यों को विनियमित श्रेणी में रखा गया है। प्रशासन का उद्देश्य है कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय लोगों के हितों की भी रक्षा हो। संयुक्त टीम द्वारा तीन दिन में तैयार की गई रिपोर्ट आगे की कार्यवाही की दिशा तय करेगी।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …