Breaking News

शहर में ‘खाकी की मौन स्वीकृति’ से रातभर बिक रही शराब, दवा नहीं मिले तो चलेगा… शराब तो तय है!

@आशीष पाण्डेय शिवपुरी

प्रदेश के किसी भी जिले में रात 11:30 बजे के बाद कोई भी शराब ठेकदार ठेका नहीं खोलेगा और ना ही शराब की बिक्री करेगा, ऐसे निर्देश पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ साथ वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव के भी हैं। यदि कोई शराब ठेकेदार नियमों का उल्लंघन करते हुए शराब दुकान से तय समय के बाद भी शराब बेचता हुआ पाया गया, तो उसपर कार्रवाई की जिम्मेदारी आबकारी विभाग और पुलिस को दी गई है। बावजूद इसके शिवपुरी जिले में खुलेआम हुक्मरानों के निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिम्मेदार सिर्फ हाथ पर हाथ रखकर पूरा खेल देख रहे हैं। शहर के हर व्यक्ति को पता है कि शहर में चल रहे शराब ठेकों पर पूरी रात शराब बेची जा रही है, बावजूद इसके किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने नियमों का उल्लंघन कर बेची जा रही शराब को बंद कराना उचित नहीं समझा। बीती रात 1 से 2 बजे तक पत्रिका ने इस हकीकत तो अपने कैमरे में कैद किया तो शराब ठेके पर मौजूद कर्मचारी एवं शराबी एक ही बात बोलते दिखे कि भाईसाहब इन सब से कुछ नहीं होगा, सब को सब कुछ पता है !!
शराब दुकानों पर मौजूद कर्मचारियों के इन शब्दों को सुनकर एक बात तो तय हो गई कि उन्हें किसी का कोई डर या भय नहीं है, इस बात की प्रामाणिकता तब और मिली, जब 100 मीटर दूरी पर ही पुलिस के जवान गस्ति दे रहे हैं और शराब ठेकेदार के कर्मचारी नियमों का उल्लंघन करते हुए शराब बेच रहे हैं ।
गौरतलब है कि शहर में रात 12 बजे के बाद आपको किसी प्रकार की बीमारी की दवा चाहिए तो वह आपको इतनी आसानी से नहीं मिलेगी, जितनी आसानी से आपको आपके पसंद की शराब की बोतल मिल जाएगी।

आंखों देखी हकीकत … शटर बंद होते ही खुल जाती हैं खिड़कियां, 100 मीटर दूरी पर गस्त दे रही पुलिस

कमलागंज, रात 1 बजे
ठेका संचालक: प्रदीप कुमार राय
स्थिति: माधव चौक की पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर मुख्य सड़क पर मौजूद शराब की दुकान के शटर तो लगे हुए थे, लेकिन शराबियों की भीड़ दुकान के शटर को काटकर बनाई गई खिड़की पर लगी हुई थी। मौके पर जाकर देखा तो ठेकेदार का एक कर्मचारी हाथ में शराब के क्वार्टर लेकर बारी बारी से शराबियों को बेच रहा था। पत्रिका टीम के पूंछने पर कर्मचारी ने एक क्वार्टर की कीमत 70 रूपए बताई।
खास बात: यह स्थिति तब बन रही है, जब माधव चौक पर ठेके से महज 100 मीटर दूरी पर पुलिस के जवान गस्त दे रहे हैं।



स्थिति: शराब की दुकान का शटर लगा हुआ था, लेकिन शटर के बगल से ही मौजूद एक खिड़की खुली हुई थी। जिसके अंदर बैठा एक व्यक्ति शराब मांगने वालों को बोतलें एवं क्वार्टर दे रहा था। पत्रिका टीम को देखकर कर्मचारी ने बोला की भाईसाहब वीडियो बना रहे हो क्या? बना लो, इससे कुछ नहीं होगा, क्योंकि सबको को सब कुछ पता है, साथ ही दुकान के आसपास बैठे शराबियों ने भी यही बात कही। 
खास बात: यह स्थिति तब बन रही है, जब ग्वालियर बायपास पर ठेके से महज 100 मीटर दूरी पर पुलिस के जवान गस्त दे रहे हैं। दुकान की खिड़की से शराब देता ठेके का कर्मचारी।



फिजीकल, रात 2 बजे
ठेका संचालक: नीता शिवहरे
स्थिति: शराब की दुकान का शटर लगा हुआ था, लेकिन शटर के बगल से ही मौजूद एक दरवाजा खुला हुआ था, अंदर जाने पर ठेकेदार का एक कर्मचारी मिला। जिससे यह हुई सीधी बात-
नाबालिक: क्या काम है ?
रिपोर्टर: माल है क्या ?
नाबालिक: मिल जाएगा !
रिपोर्टर: बीयर की केन दे दो
नाबालिक: 130 रूपए लिए और केन दे दी !

जिम्मेदारों के जवाब…  जांच कराएंगे, दिखवा लेते हैं
– हमने अभी २० दिन पहले ही कुछ दुकानों पर इसी कारण से कार्रवाई की थी। ठेकेदार तो खुद नही चाहते कि रात में दुकान बंद होने के बाद शराब बिके, लेकिन सैल्समेन कुछ पैसो के लालच में रात को गुपचुप तरीके से यह काम करते है। हम फिर से ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई करेंगे जो कि दुकान बंद होने के बाद देर रात को शराब बेचने का काम करते है।
राहुल गुप्ता, आबकारी उप निरीक्षक, शिवपुरी वृत प्रभारी

आसपास ही पुलिस से लेकर आबकारी विभाग के कर्मचारी गश्त करते है। उनको भी यह सब दिखाई देता है, लेकिन कार्रवाई नही होती। शराब ठेकेदार भी अधिक कमाई के फेर में किसी भी नियम को मानने के लिए तैयार नही है। अगर रात में नियम विरूद्ध दुकानों में से शराब बिक्री हो रही है तो हम इसे दिखवा लेते हैं। मैं थाना प्रभारियों को इस मामले में कार्रवाई के लिए निर्देश दूंगा।

संजीव मुले, एडिशनल एसपी , शिवपुरी

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …