Breaking News

अंधे कत्ल से उठा पर्दा: बुधना नदी में मिले शव के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या कर शव फेंकना कबूला



शिवपुरी, थाना पिछोर पुलिस ने बुधना नदी में मिले अज्ञात शव के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है।

घटना 10 जून की है, जब थाना पिछोर क्षेत्र अंतर्गत बुधना नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 39/25 दर्ज कर शव का पीएम कराया और पहचान के प्रयास शुरू किए। शव की पहचान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से करवाने के बाद मृतक की शिनाख्त हाजीनगर थाना करैरा निवासी सीताराम उर्फ बंटी जाटव (29) के रूप में हुई, जिसकी पुष्टि उसके पिता गुंदी जाटव ने की।

जांच के दौरान पता चला कि मृतक रामरतन लोधी के ढाबे पर काम करता था और 8 जून को पडरा चौराहा क्षेत्र में जयराम लोधी, केरन लोधी, रामरतन लोधी और मुलायम लोधी द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी। इसी आधार पर पुलिस ने थाना पिछोर में अपराध क्रमांक 340/25 अंतर्गत धारा 103(1), 238, 115(2), 3(5) BNS व 3(2)(5) SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम ने रामरतन लोधी (46) और केरन लोधी (33) को मुखबिर की सूचना पर उनके ढाबे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि बंटी बार-बार ढाबा छोड़ने की बात कर रहा था, जिससे नाराज होकर उसे पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …