Breaking News

मोदी के शपथ ग्रहण के बाद गिर सकती है कांग्रेस सरकार, हाईकमान ने कहा- भोपाल ना छोड़ें कमलनाथ

   

मध्यप्रदेश में किसी भी सरकार के पास पूर्ण बहुमत नहीं है। कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है।

भोपाल. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस की मुश्किलें अब मध्यप्रदेश को लेकर बढ़ गई हैं। मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार में भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कांग्रेस आलाकमान की नजर मध्यप्रदेश की सियासत पर टिकी हुई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार विधायकों से संपर्क कर रहे हैं तो वहीं, भाजपा की तरफ से कांग्रेस के कई विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया गया है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की मध्यप्रदेश में करारी हार हुई है। प्रदेश की 29 सीटों में से 28 सीटों पर भाजपा को जीत मिली है।

कमलनाथ को भोपाल में रहने का आदेश
मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों की हार्स ट्रेडिंग की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपने विधायकों पर पूरी नजर रखने को कहा गया है। यही वजह है कि कमलनाथ दिल्ली नहीं जा रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा के लिए दिल्ली में बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पार्टी के सभी सीनियर नेता मौजूद थे लेकिन कमलनाथ नहीं पहुंचे थे।
 
कांग्रेस को भय
दरअसल, कांग्रेस को भय है कि प्रधआनमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद भाजपा प्रदेश में सक्रिय होकर कांग्रेस सरकार गिराने की कोशिश करेगी। इसी संभावना को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने कमलनाथ को हर विधायक से संवाद करने को कहा गया है। उधर राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली में ही रूकने को कहा है। जिस कारण से उनकी गुना-शिवपुरी में होने वाली धन्यवाद सभा को रद्द कर दिया गया है।
कमलनाथ ने हर मंत्री को दिया काम
वहीं, दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के हर मंत्री को अपने-अपने जिलों के विधायकों की निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं। कमलनाथ ने कहा है कि हर मंत्री पांच-पांच विधायकों की समस्या का समाधान करें ताकि विधायकों में असंतोष ना हो। जबकि खुद सीएम कमलनाथ निर्दलीय, बसपा और सपा विधायकों से सीधा संपर्क कर रहे हैं।

Check Also

नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*

🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …