सुषमा ने रविवार को किया था ये ट्वीट
– भारतीय विदेश मंत्री ने रविवार को एकट्वीट करते हुए लिखा था,’मैंने भारतीय उच्चायोग से इस बारे में रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है।होली की शाम सिंध की दो बहनों का अपहरण हुआ, जिनमें से एक की उम्र 15 और दूसरी की 13 साल बताई जा रही है।’
भड़क गया पाकिस्तानी मंत्री
– सुषमा स्वराज के ट्वीट को देख पाकिस्तान के सूचना मंत्री चौधरी फवाद हुसैन तिलमिला गए और उन्होंने सुषमा को जवाब देते हुए लिखा, ‘मैम ये पाकिस्तान का आंतरिक मामला है और भरोसा रखें ये मोदी का इंडिया का नहीं है जहां अल्पसंख्यकों को दबाकर रखा जाता है, ये इमरान खान का नया पाकिस्तान है जहां हमें हमारे झंडे का सफेद रंग भी दूसरे रंग की तरह पसंद है। उम्मीद करता हूं कि जब भारतीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की बात आएगी तो आप भी उतनी ही तत्परता से कार्रवाई करेंगी।’
सुषमा स्वराज ने किया पलटवार
– फवाद हुसैन के ट्वीट को देखने के बाद सुषमा ने भी पलटवार करने और पाकिस्तानी मंत्री को लताड़ लगाने में देर नहीं लगाई। सुषमा ने ट्वीट किया, ‘श्रीमान फवाद, मैंने इस्लामाबाद के भारतीय उच्चायोग से दो हिंदू बच्चियों के अगवा करने और जबरन उन्हें इस्लाम कबूल करवाने के मामले में सिर्फ रिपोर्ट भर मांगी थी। लेकिन आप इतनी सी बात परबेचैन हो उठे,येदिखा रहा है कि आप अंदर से खुद को कितनादोषी मान रहे हैं।’