गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर में एक बीजेपी विधायक की फटकार के बाद लेडी आईपीएस चारू निगम की आंख में आंसू आ गए। विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल का आरोप है कि आईपीएस ने कच्ची शराब के विरोध में प्रदर्शन करने वाली महिलाओं पर लाठीचार्ज कराया।एक प्रेग्नेंट लेडी और बच्चों को चोट आई है। पढ़ें पूरा मामला…
– मामला गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के कोइलहवा गांव का है। यहां कच्ची शराब के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। जिसे खुलवाने पहुंचे सीओ गोरखनाथ चारू निगम और ग्रामीणों में झड़प हो गई।
– आरोप है, ग्रामीणों ने पुलिस पर डंडे और पत्थर बरसा दिए। जिसमें चारू निगम को चोटें आई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
– पुलिस की कार्रवाई के विरोध में पहुंचे बीजेपी विधायक राधामोहन ने भी सड़क जाम कर दिया। उनका आरोप है कि चारू निगम ने जानबूझकर ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कराया।
विधायक ने लगाई फटकार तो IPS की आंख में आए आंसू
– विधायक ने आईपीएस चारू निगम को फटकार लगाई। उन्होंने कहा, ‘मुझे इनसे बात ही नहीं करनी है। इनके बात करने का तरीका बहुत ही खराब है। इनके सीनियर अधिकारी को बुलाइए।’
– ये सुनकर कैमरे के सामने ही आईपीएस की आंख में आंसू आ गए। वे कई बार आंसू पोछते नजर आईं।
कौन हैं चारू निगम?
– चारू निगम मूल रूप से आगरा की रहने वाली हैं। पिता एमएस निगम की दिल्ली डेवेलपमेंट अथॉरिटी में जॉब लगने के बाद उनकी फैमिली दिल्ली शिफ्ट हो गई थी। उनकी प्राइमरी एजूकेशन वहीं हुई।
– इन्होंने बीटेक की डिग्री ली है। पापा का सपना था कि वो सिविल सर्विस में नाम रोशन करें। 2013 में वो IPS बनी। पहली पोस्टिंग झांसी मिली। वे इस समय गोरखपुर के चिलुआताल थाना में एएसपी की रैंक पर पोस्टेड हैं।
Manthan News Just another WordPress site