Breaking News

पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त को कानून तोडऩे के कारण लगाई फटकार 

मंथन न्यूज खजुराहो।  बीते रोज शाम 6 बजे खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह के सामने स्थित साइलेंट झोन में धड़धड़ाकर एक के बाद एक करके 5 गाडिय़ां घुस आती हैं जो उत्तर प्रदेश शासन की थी। पर्यटक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कुछ समझ पाती गाडिय़ों में से उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त अपनी पत्नी सहित अपने माहतत अमले और सुरक्षा कर्मियों के साथ नीचे उतार चुके थे जब सब इन्स्पेक्टर और पर्यटक पुलिस चौकी प्रभारी अंजना दुबे ने उन्हें साइलेंट झोन के बारे में बताया और गाडिय़ां वापिस बाहर ले जाने को कहा तो सूचना आयुक्त भडक़ गए और उल्टे पुलिस अधिकारी अंजना दुबे पर अफसरी दिखाते हुए सबक सिखाने की झड़प देने लगे। इस दौरान सूचना आयुक्त के साथ आये सुरक्षा अधिकारी ने अंजना दुबे से बदतमीजी करने का प्रयास किया लेकिन अंजना दुबे ने साहस दिखाते हुए अंजाम की परवाह किये बगैर सख्ती से कानून का पालन कराते हुए गाडिय़ां निकलवा दीं और सूचना आयुक्त को कानून का पालन करने पर मजबूर कर दिया यही नहीं उनके सुरक्षा कर्मियों को भी जमकर फटकार लगाई।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …