Breaking News

यूपीः परीक्षा में आया सवाल, समाजवादी और कल्याणकारी में बताओ अंतर

board exam 2017411 16137 11 04 2017पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ लखनऊ –यूपी में सरकार बदल गई है और शायद इसका असर यहां कि शिक्षा पर भी नजर आ रहा है। राज्य बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्रों से एक सवाल पूछा गया जिसमें उन्हें समाजवादी और कल्याणकारी राज्य में अंतर बताना था। नागरिक शास्त्र के इस पेपर में परीक्षार्थियों को आरक्षण के मुद्दे जैसे सवालों से भी जूझना पड़ा। 

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में सुबह की पाली में नागरिक शास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र हुआ। वहीं दूसरी पाली में बीमा सिद्धांत व व्यवहार प्रथम प्रश्नपत्र के अलावा व्यावसायिक शिक्षा वर्ग के परीक्षार्थियों का इम्तिहान हुआ।
नागरिक शास्त्र के प्रश्नपत्र में प्रश्न था कि ‘भारत में आरक्षण की वर्तमान व्यवस्था में समीक्षा की तत्काल आवश्यकता है? इस कथन के पक्ष में अपने तर्क दीजिए। इस प्रश्न को देखकर शिक्षक भी चौंक गए क्योंकि उन्हें इंटर स्तर के परीक्षार्थियों से ऐसे सवाल के जवाब की उम्मीद नहीं थी। हालांकि आरक्षण से जुड़े प्रश्न इंटर की परीक्षाओं में पहले भी आते रहे हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव के समय यह मुद्दा काफी चर्चा में रहा है।
नकल में बालिकाएं आगे निकलीं 
यूपी बोर्ड की इंटर परीक्षा में सोमवार को बालिकाओं को बालकों को पीछे छोड़ दिया। अनुचित साधनों के पकड़े गए परीक्षार्थियों में से पहली बार बालिकाओं की तादाद बालकों से अधिक है। ज्ञात हो कि 12 बालक, 26 बालिकाओं समेत कुल 38 नकलची प्रदेश भर में पकड़े गए हैं। अब तक की परीक्षा में पकड़े गए नकलचियों की तादाद बढ़कर 1900 हो गई है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …