महावीर जयंती के अवसर पर दुर्र्गा टॉकीज के सामने भण्डारे का स्टॉल लगाने के बाद जैन पाठ शाला के संरक्षक अजय मुनानी, अध्यक्ष विजय पारख, सचिव अजय सांखला, कोषाध्यक्ष राजेश भांडावत, सदस्य संजय नाहटा, लाभचंद मूथा, नवीन भंसाली, मुकेश चौधरी आदि सुबह 11:30 बजे पुराने बस स्टेण्ड स्थित दीनदयाल रसोर्ई के भोजनालय पहुंचे जहां उन्होंने भोजन ग्रहण करने वालों का सबसे पहले आत्मीय स्वागत किया और उन्हें बताया कि आज अहिंसा के पुजारी भगवान महावीर की जयंती हैं। इस पर भोजन शाला में आने वाले लोगों ने भगवान महावीर जिंदाबाद के नारे लगाए। भोजन शाला में पं. हजारीलाल पुरोहित सबसे पहले भोजन मंत्र का वाचन करते हैं और इसके बाद वह वहां लोगों से भोजन ग्रहण करने का आग्रह करते हैं। भोजन शाला में आज परोसने का जिम्मा जैन पाठशाला के सदस्यों ने उठाया और उन्होंने बड़े प्रेम तथा मनुहार पूर्र्वक लोगों को भोजन परोसा साथ ही यह भी कहा कि अन्न का दाना बहुमूल्य होता है और उतना ही थाली में लेें जितना ग्रहण करें तथा अन्न का एक दाना भी झूठा न छोड़ें। इस अवसर पर जैन पाठशाला के सदस्यगण अपने साथ सुस्वादिृष्ट रसगुल्ले लेकर आए थे। जिन्होंने दीनदयाल रसोर्ई योजना में आतिथ्य स्वीकार करने वालों को रसगुल्ले खिलाए।
Manthan News Just another WordPress site