Breaking News

चुनाव से पहले मोदी सरकार ने एमपी को दिया बड़ा तोहफा,

   

चुनाव से पहले मोदी सरकार ने एमपी को दिया बड़ा तोहफा, प्रदेश में खुलेंगे पांच नए सेंट्रल स्कूल

भोपाल. मध्यप्रदेश में पांच नए केन्द्रीय स्कूल खोले जाएंगे। ग्वालियर सांसद और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रयासों के कारण केन्द्रीय कैबिनेट ने मध्यप्रदेश में पांच सेंट्रल स्कूल खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये स्कूल ग्वालियर के नयागांव, आगर—मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर और मंदसौर के श्यामगढ़ में खोले जाएंगे। इन स्कूलों के निर्माण के लिए केन्द्र की मोदी सरकार ने 1500 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। ये सभी स्कूल 2022 तक तैयार होंगे।

क्या कहा नरेन्द्र सिंह तोमर ने
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेडकर का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा- ये मध्यप्रदेश के शिक्षा जगत के लिए बड़ी उपलब्धि है।
 
चुनाव से पहले मोदी कैबिनेट की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की हुई बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी। इनमें 13-प्वाइंट रोस्टर सिस्टम की जगह आरक्षण के पुराने 200 प्वाइंट सिस्टम को बहाल करने के लिए अध्यादेश को मंजूरी मिली। देश में 50 नए केंद्रीय विद्यालय बनाने को भी कैबिनेट की मंजूरी मिली। इसके अलावा एथेनॉल के लिए सॉफ्ट लोन पैकेज को मंजूरी मिल गई है। देश में जिन 50 नए सेंट्रल स्कूल खुलने की मंजूरी मिली हो उनमें से पांच स्कूल मध्यप्रदेश में खोले जाएंगे।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …