Breaking News

मोदी पीएम और योगी सीएम, यह 21वीं सदी की सबसे अच्छी खबर: उमा भारती

पूनम पुरोहित मंथनन्यूज़   दिल्ली। योगी आदित्यनाथ के यूपी सीएम बनने की खबर के बाद सभी नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है वहीं केंद्रीय मंत्र उमा भारती ने इसे सदी की सबसे अच्छी खबर बताया है। उमा भारती ने योगी के सीएम बनने पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मोदी जी का प्रधानमंत्री चुना जाना और योगी आदित्यनाथ का यूपी का सीएम बनना 21वीं सदी की सबसे अच्छी खबर है।
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ मेरे छोटे भाई जैसे हैं। पार्टी के फायर ब्रांड नेताओं में से एक उमा भारती ने कहा कि योगी विकास और राष्ट्रवाद को साथ लेकर चलेंगे। लेफ्ट दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वामपंथियों के गाल पर ये सबसे बड़ा तमाचा है।
इस बीच विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी के डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण से पहले मीडिया से बात की। योगी आदित्यनाथ के सीएम चुने जाने पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिली है वे उसे पूरी तरह से निभाएंगे। साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मिलकर काम करेंगे।
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पीएम के विजन और योगी आदित्यनाथ के एक्शन की नए युग की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब नए सवेरे का वक्त है।uma bharati 2017319 132351 19 03 2017

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …